बिलाईगढ़ परसाडीह(cg new focus):
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसाडीह में आज शाला प्रवेश उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस विशेष अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नता श्री खूबचंद मिरी मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में श्री मिरी ने कहा —
“विद्यालय बच्चों के भविष्य की बुनियाद है। हमें शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखना, बल्कि व्यवहारिक जीवन में चरित्र, संस्कार और अनुशासन को भी आत्मसात कराना है। माता-पिता, शिक्षक और समाज सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम हर बच्चे को अवसर दें कि वह अपने सपनों को साकार कर सके।”
उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों का पुष्प वर्षा और तिलक के माध्यम से आत्मीय स्वागत किया और शिक्षा के प्रति उनमें रूचि जगाने की अपील की।

इस गरिमामयी आयोजन में शिक्षाविद श्री होलिका प्रसाद जांगड़े, श्री नोहर सिंह जाटवर, समिति सदस्य श्री जयप्रकाश जांगड़े, श्री भुवनेश्वर प्रसाद जाटवर, श्री रविन्द्र शेखर जांगड़े, श्री अरविन्द मिरी, एवं पालक सदस्य श्रीमती सत्या मतावले की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

विद्यालय के प्राचार्य श्री एम.आर. कुर्रे, मिडिल स्कूल की प्रधानपाठिका श्रीमती गीता कुर्रे सहित सभी व्याख्याता, शिक्षक एवं स्टाफ — श्री जी.एस. धीवर, श्रीमती उषा जाटवर, श्रीमती मीना सुल्तान, सुश्री कदिसुनिशा, श्री अनिल कुमार साहू, श्री बी.एम. ठाकुर, श्री सी.बी. बंजारे, श्री राजेश कुमार कश्यप, श्री रवि कुर्रे, श्री गंगा प्रसाद साहू, श्री जुहारी लाल टंडन, श्रीमती ज्योति साहू एवं हेमंत कुमार जांगड़े ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।
(Cg news focus)