बिलाईगढ़ (CG News Focus): विकासखंड मुख्यालय बिलाईगढ़ के समीपस्थ संकुल केंद्र सुतिउरकुली के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छुईहा में अफलातून बैंक जो विद्यार्थियों का बैंक है कि सातवीं वर्षगांठ मनायी गई l
विदित हो कि शासन के निर्देशानुसार नवाचारी गतिविधि को बढ़ावा देने एवं बैंकों के कामकाज को समझने की दृष्टि से 2017 में बीआरसीसी कार्यालय बिलाईगढ़ में इस हेतु सभी विद्यालय से एक शिक्षक को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था जिसके परिपालन में शिक्षक श्री त्रिलोक कुमार हरिप्रिय ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी संस्था में लगातार 7 वर्षों से इस नवाचार का संचालन किया जिसका फ़ायदा छात्रों को अनेक रूपो में होता रहता है वे जरुरत के अनुसार पैसे का लेन देन करते हैं l
सत्र 2023-24 में इस विद्यालय में छात्रों द्वारा 3560 रुपये जमा किये गये एवं आवश्यकतानुसार 1625 रुपयों का आहरण किया गया शेष 1935 रुपये संबन्धित छात्रों को अफलातून बैंक की वर्षगाँठ सभा में नियमानुसार वितरण किया गया सर्वाधिक शेष राशि सत्रांत में रखने वाले तीन छात्राओं कुमारी जाह्न्वी, कुमारी पूर्णिमा एवं कुमारी विनय को अफलातून के प्रभारी शिक्षक के द्वारा नगद राशि और कलम प्रोत्साहन स्वरूप भेंट की गई, साथ ही संस्था द्वारा उन्हें तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजकुमार जांगड़े पत्रकार, विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र कुमार टंडन, प्रधान पाठक श्री अरुण कुमार टंडन और शिक्षकगण व विद्यार्थीयों की उपस्थिति रही सभी ने छात्रों को बचत की भावना एवं भविष्य में इससे होने वाले फायदे से अवगत कराया l
इस कार्यक्रम में न केवल बच्चों को वित्तीय शिक्षा के महत्व को समझाया गया, बल्कि उन्हें अपने जीवन में जिम्मेदारी लेने और भविष्य के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनने की दिशा में भी प्रेरित किया गया।
(CG News Focus)