प्रयास विद्यालय संचालन की तैयारी तेज
रायगढ़ में शुरू होने जा रहे प्रयास आवासीय विद्यालय के संचालन को लेकर प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और एजुकेशन सिटी के तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त कैम्पस का ले-आउट तैयार करने के निर्देश दिए।
प्रयास विद्यालय रायगढ़ के लिए लाइवलीहुड कॉलेज में शैक्षणिक और आवासीय सुविधाओं की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रभारी सहायक आयुक्त श्री महेश शर्मा ने बताया कि क्लासेज और हॉस्टल की व्यवस्था हो चुकी है, और शिक्षकों एवं हॉस्टल वार्डन की नियुक्ति भी की जा चुकी है। बच्चों के लिए रहने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, जैसे पलंग, गद्दे आदि, पूरी कर ली गई हैं। हॉस्टल के कैम्पस में मच्छर जाली और रंगाई-पोताई का काम भी पूरा कर लिया गया है।
श्री बोरा ने बच्चों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए टीचिंग स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों के लिए खेल-कूद की गतिविधियों के साथ-साथ वृक्षारोपण और गार्डनिंग को भी बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रयास विद्यालय के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नए कैम्पस का निर्माण किया जाए, जिसमें स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी, लैबोरेट्री और खेल गतिविधियों के सभी साधन मौजूद हों।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।