राज्यपाल श्री रमेन डेका ने राजभवन में परिचयात्मक बैठक के दौरान जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक से प्रयास करने की अपील की। उन्होंने ऊर्जा की बचत, प्लास्टिक प्रदूषण से बचाव, स्वच्छता और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पर जोर दिया। राज्यपाल ने आदिवासी क्षेत्रों में रेडक्रॉस की गतिविधियों को बढ़ाने, जैविक खेती को प्रोत्साहन देने, आकांक्षी जिलों की मॉनिटरिंग, विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती, कार्यालय में डिजिटाइजेशन, और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय और राजभवन के अधिकारी उपस्थित रहे।