Bilaigarh (CG news focus):
गोविंदवन बिशनपुर, 19 जून 2025
विकसित भारत का अमृत काल — सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की भावना के अंतर्गत “विकसित भारत 2047 संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम का आयोजन शक्ति केंद्र गोविंदवन बिशनपुर में गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष सुश्री राधा राकेश जी ने विशेष रूप से सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के सह संयोजक श्री टीकाराम जायसवाल, श्री सुखदेव साहू, श्री उमाशंकर साहू (सरपंच, गोविंदवन), श्री लक्ष्मी नारायण (बूथ अध्यक्ष), श्रीमती शिवकुमारी, लखेश्वर, कौशल सोनवानी, हेतराम जटवार, तुलसी जायसवाल, राम कीर्तन साहू, परदेसी राम, अगतराम साहू, गोविंद राम जायसवाल, महावीर चौहान, राजकुमार साहू, साजन लाल घृतलहरे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने विकसित भारत 2047 के संकल्प को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास की दिशा में हो रहे कार्यों को रेखांकित किया। इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल भारत, ग्रामोदय से भारतोदय जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता के बीच विकास के लक्ष्य और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की दिशा में जागरूकता फैलाना था।
(CG news focus)