रायपुर (CG News Focus)19 सितंबर 2024
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की, जिसमें वर्ष 2025 के अंतिम तिमाही में छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले 19वें राष्ट्रीय स्काउट्स और गाइड्स जैम्बोरी और विश्व गर्ल गाइड्स के पहले विश्व जैम्बोरी की मेजबानी पर चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात
रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में भारत स्काउट्स और गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त डॉ. के.के. खंडेलवाल के साथ प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान, स्काउट्स और गाइड्स द्वारा हीरक जयंती समारोह (1949 में एकीकृत स्काउटिंग की 75वीं वर्षगांठ) के संदर्भ में चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री की सराहना
मुख्यमंत्री को स्काउटिंग के प्रतीकात्मक स्कार्फ और “व्हाट इज़ स्काउटिंग” नामक एक कॉफी टेबल बुक भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने स्काउट्स और गाइड्स के कार्यों की सराहना करते हुए विशेष रूप से कोरोना महामारी के दौरान उनके सेवा कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने आदिवासी युवाओं के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई।
जैम्बोरी का महत्व
यह प्रतिष्ठित आयोजन छत्तीसगढ़ के युवाओं को देश-विदेश से आए स्काउट्स से मिलने, विचारों का आदान-प्रदान करने और राज्य की प्रगति व सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
प्रतिनिधिमंडल में राज्य मुख्य आयुक्त श्री सोम नाथ यादव, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, नेशनल डायरेक्टर श्री अमर क्षत्री, कोषाध्यक्ष श्री मुरली शर्मा और अन्य गणमान्य शामिल थे।
(CG News Focus)